देश Featured क्राइम

बंद हो चुकी गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी का निदेशक एयरपोर्ट से गिरफ्तार, ठगी के मामले में पांच अब भी फरार

Director of closed gold trading company arrested from airport
Md-of-closed-gold-trading-company-arrested चेन्नई: तमिलनाडु पुलिस ने बुधवार को बंद हो चुकी अरुधरा गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी के निदेशक एन. माइकल राज को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया है। वह दुबई से चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने पुलिस को उनकी इत्तला दी। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस था। पुलिस ने पहले के. हरीश और जे. मालथी को गिरफ्तार किया था, जो कंपनी के निदेशक भी थे। राज्य में कंपनी द्वारा किए गए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पांच और लोग अब भी फरार हैं। जांच अधिकारियों के अनुसार, कंपनी ने 2,438 करोड़ रुपये की राशि की ठगी की थी और इसने निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा किया था और सितंबर 2020 से मई 2022 तक लगभग एक लाख जमाकर्ताओं से राशि एकत्र की थी। ये भी पढ़ें..केंद्र पर बंगाल को वंचित करने का आरोप, दो दिनों के... पुलिस सूत्रों ने बताया कि ठगी गई राशि इससे कहीं अधिक हो सकती है क्योंकि कई निवेशकों ने अभी तक इस डर से शिकायत नहीं की है कि रेवेलेशन (रहस्योद्घाटन) से उनके द्वारा निवेश किए गए धन के स्रोत का पता चल जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, कई सरकारी अधिकारियों ने भारी रिटर्न की उम्मीद में कंपनी में अपना पैसा लगाया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)