प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

मथुरा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर पलटी बस, एक दर्जन लोग घायल

volvo bus

 

मथुरा: यूपी के मथुरा के थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 113 के नजदीक गुरुवार तड़के दिल्ली से सवारियां भर कर औरेया जा रही वॉल्वो बस का टायर फट गया, जिससे वह नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई, जिससे सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना महावन पुलिस एवं एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने सभी को जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा है, जबकि कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गतंव्य रवाना कर दिया गया है।

इटावा के प्रिंस ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस यूपी 75 एटी 5637 दिल्ली से घाटमपुर औरैया के लिए सवारियां भरकर जा रही थी। थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 113 से थोड़ा आगे गुरुवार तड़के करीब दो बजे बस के ड्राइवर साइड का टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन सवारियां बस के अंदर फस गईं। महावन और राया पुलिस के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेस वे के राहत कर्मियों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- हत्या के मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी CBI की हिरासत में

औरैया के कजरिया निवासी शहनाज, एटा के कौंची सकीट निवासी महबूब की हालत गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि घाटमपुर निवासी रोहित व राज तिवारी, महोबा निवासी श्याम करण, जलेसर निवासी सतीश, करचल, प्रिया, औरैया निवासी हुसैन सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस के पिछले दोनों पहिये भी निकल गए थे। क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेस वे कर्मियों ने क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाकर एक्सप्रेसवे किनारे खड़ा कराया है तथा यातायात को सामान्य किया।