Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनदी की तेज धारा में फंसी यात्रियों से भरी बस, राहत बचाव...

नदी की तेज धारा में फंसी यात्रियों से भरी बस, राहत बचाव कार्य में जुटी पुलिस

bijnor-news

बिजनौरः जिले की कोटा नदी का बारिश के चलते इन दिनों जलस्तर बढ़ गया है। शनिवार को यात्रियों से भरी हरिद्वार जा रही बस बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर नदी की तेज धारा में फंस गई। इस खबर की जानकारी मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने बस को तेज धारा में बहने से रोकने की कोशिश की और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। मामले को लेकर राज्य सरकार की राहत विभाग की टीम ने जिलाधिकारी से बातचीत की है।

यह करीब 50 यात्रियों को लेकर बिजनौर से हरिद्वार जा रहा था। बस मंडावली थाना क्षेत्र की कोटावाली नदी के तेज बहाव में बहने लगी। यह देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने बस निकालने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव के कारण वह भी अपनी कोशिश में नाकाम रहा। इस बीच सूचना पाकर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने क्रेन मंगवाई और बस को रस्सियां डालकर सहारा दिया ताकि वह तेज बहाव में न बह जाए।

ये भी पढ़ें..Mumbai Rains: पानी-पानी हुई मायानगरी, कई इलाके जलमग्न, रेलवे का बिगड़ा…

इस घटना का संज्ञान लेते हुए राहत विभाग की टीम ने भी बिजनौर प्रशासन से बातचीत की। अपर जिलाधिकारी ने राहत विभाग को सूचित किया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। बस को भी बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें