प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, बस से जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार पांच युवकों की मौत

रायपुर : जगदलपुर में शुक्रवार की सुबह एनएच-30 पर पौने तीन बजे एक बस और चार पहिया वाहन में भीषण टक्कर में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए कार के हिस्सों को गैस कटर से काट कर निकाला गया। बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें..सड़क सुरक्षा मिशन के लिए गडकरी ने बिग बी से की...

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि रायपुर से जगदलपुर की ओर आ रही पायल ट्रैवल्स की बस यात्रियों को लेकर जगदलपुर आ रही थी। आसना के आगे मेटावाड़ा पुल के पास जगदलपुर से आसना की ओर जा रही एक कार को बस ने अपनी चपेट में ले लिया। सुबह करीब 3.30 बजे हुई इस दुर्घटना में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार कार के सामने की सीट पर बैठे दो युवकों के शव फंस गए थे, गैस कटर से कार की बॉडी को काटकर शवों को निकालने में चार घंटे लग गए। दुर्घटना में चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक युवक ने उपचार के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान दिनेश सेठिया, गौतम गाइन निवासी मारकेल, सचिन सेठिया निवासी नगरनार, अभिषेक सेठिया निवासी जगदलपुर, शाकिब खान छिंदगढ़ जिला सुकमा निवासी के तौर पर हुई है। इन सभी की उम्र 24 से 25 वर्ष थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)