प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई बस, मासूम बच्ची समेत चार लोगों की मौत

road accidents telangana

इटावाः जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 42 यात्री घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट बस यात्रियों को गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। जैसे ही वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चैनल नम्बर 103 के पास पहुंची आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई।

हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गयी और 42 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी और सैफई इंस्पेक्टर रमेश सिंह मौके पर पहुंच गये। इसके बाद डीएम और एसएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे। तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बस में फंसे घायलों को रेस्कयू करके निकाला गया। हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनकी पहचान आगरा निवासी आशी उर्फ श्रेया (07), राजस्थान निवासी हामिद अली (35), जयपुर निवासी सुमेर सिंह गुर्जर (52) राजस्थान के रहने वाले सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें..जब वैज्ञानिक पति-पत्नी को एक साथ प्रदान किया गया नोबेल पुरस्कार

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…