Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़CG: नेशनल हाईवे पर चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने ऐसे...

CG: नेशनल हाईवे पर चलती बस में लगी आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

CG News: छत्तीसगढ़ में आज एक बड़ा हादसा टल गया। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नेशनल हाईवे पर एक चलती बस में अचानक आग लग गई। आग सबसे पहले बस के टायर में लगी और फिर धीरे-धीरे पूरी बस में फैल गई। हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, वहीं राहत की बात यह है कि इस भीषण आग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना गौरेला के बांधामुड़ा इलाके में रात करीब 3 बजे की है, जहां एक ट्रक ड्राइवर ने बस के पहिये में आग लगी देखी, बस को ओवरटेक करने के बाद उसने ड्राइवर को बताया कि बस में आग लग गई है, तभी ड्राइवर ने यात्री बस रोकी और सोये हुए सभी यात्रियों को घटना की जानकारी दी और उन्हें सावधानी से नीचे उतारा।

ये भी पढ़ें..शिमला में बनेगा Unity Mall, अधिकारियों ने किया सब्जी मंडी मैदान का निरीक्षण

आग लगने के बाद हुए धमाके

आसपास के ग्रामीणों ने हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जहां कुछ देर बाद पेंड्रा से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक आग लगने के साथ-साथ बस में लगातार धमाके भी हो रहे थे। बस मनीष ट्रेवल्स की बताई जा रही है। देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। फिलहाल इस हादसे में किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें