देश Featured

भूमि अधिग्रहण में देरी से दो चरणों में चलाई जा सकती है बुलेट ट्रेन

ई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड ट्रेन परियोजना (बुलेट ट्रेन) को तय समय पर चलाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार के आश्वासन के मुताबिक यदि भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा नहीं होता है तो बुलेट ट्रेन को दो चरणों में चलाया जा सकता है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष (सीआरबी) विनोद कुमार यादव ने वर्चुअल माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 508 किलोमीटर लंबी परियोजना के लिए कुल 1,380 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। दिसम्बर तक, परियोजना के निर्माण के लिए आवश्यक कुल भूमि का 68 प्रतिशत पहले ही अधिग्रहण कर लिया गया है। गुजरात में 82 प्रतिशत जबकि महाराष्ट्र में केवल 23 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने हालांकि केंद्र को आश्वासन दिया है कि अगले चार महीनों में 80 प्रतिशत से अधिक भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय रेल का प्रयास अहमदाबाद से मुंबई सीधे एक बार में ही बुलेट ट्रेन चलाने का है, फिर भी यदि किसी कारण से महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण में देरी होती है तो परियोजना को दो चरणों में बांटकर चलाने की संभावना है। ऐसे में हम पहले चरण में गुजरात के अहमदाबाद से वापी के बीच 325 किमी मार्ग पर ट्रेन चला सकते हैं। इसके दूसरे चरण में यह मुंबई तक जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने 14 सितंबर, 2017 को 1.08 लाख करोड़ ($ 17 बिलियन) की महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी थी। सरकार ने 2024 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।

भारतीय रेलवे का सालभर का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए यादव ने कहा कि भारतीय रेलवे के लिए 2020 "धैर्य और जीत का वर्ष" रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और विजन के तहत चुनौतीपूर्ण और अभूतपूर्व कोविड से संबंधित चुनौतियों का सामना करते हुए, भारतीय रेलवे ने देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बनाये रखा और एक मई से 4621 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 63 लाख लोगों (प्रवासियों) को प्रतिकूल परिस्थितियों में उनके घरों तक वापस पहुंचाने में सक्षम रहा है बल्कि बुनियादी ढांचे के विकास, नवाचार, नेटवर्क क्षमता विस्तार, माल ढुलाई और पारदर्शिता के मामलों में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

रेलवे की अगले साल की योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि नए साल की शुरुआत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की नई एवं आधुनिक वेबसाइट के साथ होगी। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल इसका जल्द ही उद्घाटन करेंगे। इससे यात्रियों को टिकट बुक करना और भी सरल हो जाएगा।