उत्तर प्रदेश राजनीति

बसपा सुप्रीमो बोलीं- अब काम नहीं आएगी बीजेपी की जुमलेबाजी

bsp-supremo-bjp-rhetoric-will-not-work-now

लखीमपुर खीरीः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार दोपहर खीरी लोकसभा प्रत्याशी अंशय कालरा और धौरहरा से प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी के पक्ष में वोट करने की अपील की। जीआईसी मैदान में चुनावी सभा में उन्होंने भाजपा, कांग्रेस और सपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जेब से राशन नहीं दे रहे हैं। सरकार जनता से वसूले गए टैक्स से ही राशन दे रही है। अब भाजपा के कोई नारे और गारंटी काम नहीं आएंगे।

एजेंसियों का हो रहा इस्तेमाल

बीजेपी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी पूंजीपतियों को मालामाल करने का काम कर रही है। साथ ही कांग्रेस की तरह बीजेपी में भी एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार ने अपनी सरकार के दौरान किसान हितैषी कार्य किये हैं। भाजपा के लोगों का काम लखीमपुर खीरी में चल रहे किसान आंदोलन को कुचलना था।

राशन वितरण पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि जो थोड़ी-बहुत खाद्य सामग्री दी जा रही है, वह भाजपा अपनी जेब से नहीं बल्कि आप के टैक्स से दे रही है। मुस्लिम समुदाय का समर्थन करते हुए मायावती ने कहा कि खासकर मुस्लिम समुदाय का धर्म की आड़ में शोषण किया जा रहा है। सरकार आने पर इसे रोका जायेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सिख समुदाय का शोषण किया गया है। उन्होंने सिख समाज को नष्ट-भ्रष्ट कर दिया। इसके लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए।'

गलत नीतियों के चलते बाहर हुई कांग्रेस

इंदिरा गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि इंदिरा की हत्या के बाद कांग्रेस ने सिख समुदाय के लोगों पर बहुत अत्याचार किए। इससे सिख समुदाय काफी आहत हुआ। सिख समुदाय को वह घाव आज भी नहीं भूलना चाहिए। कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश पर राज किया है लेकिन अपनी गलत नीतियों के कारण कांग्रेस अब सत्ता से बाहर है और दोबारा सत्ता में नहीं आएगी।

यह भी पढ़ेंः-ब्रजेश पाठक ने कहा- राहुल गांधी के डीएनए में गड़बड़ी, अखिलेश पर भी साधा निशाना

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के एक बार फिर खीरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनने पर जोरदार हमला बोला। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी यादव समाज के लोगों के खिलाफ नहीं है बल्कि समाजवादी पार्टी की नीतियों के खिलाफ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)