Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeपंजाबBSF ने अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया , 10...

BSF ने अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया , 10 किलो ड्रग्स बरामद

चंडीगढ़ः पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत में ड्रोन (Pakistani drone) से घुसपैठ कर हेरोइन पहुंचने की नाकाम कोशिश की है। सीमा पर तैनात बीएसएफ ने एक ड्रोन को मार गिराया है। साथ ही पीले रंग के 9 पैकट जब्त किए जिसमें ड्रग्स थे। इसका वजन 10 किलोग्राम बताया गया है। हालांकि दूसरा ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 74 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बीएसएफ के जवान रविवार रात अटारी सीमा में गश्त कर रहे थे। रात करीब दो बजे पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन दोओके चौकी से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। इसे देखकर बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी। इस ड्रोन पर काले रंग का बैग लटक रहा था।

बीएसएफ के जवान जब इस ड्रोन (Pakistani drone) पर फायरिंग कर रहे थे तो पाकिस्तान ने जवानों का ध्यान भटकाने के लिए एक और ड्रोन भैरोवाल चौकी के रास्ते भारतीय सीमा में भेज दिया। करीब आधे घंटे तक ड्रोन को नष्ट करने के लिए फायरिंग की गई। जिस ड्रोन में बैग लटक रहा था उसे बीएसएफ ने नष्ट कर दिया और वह भारतीय सीमा में गिर गया। बीएसएफ ने जब जांच की तो पता चला कि नष्ट हुआ ड्रोन चीन में बना हुआ है।

मौके पर पहुंचे बीएसएफ के आला अधिकारियों की मौजूदगी में ड्रोन से गिरा काले रंग का बैग खोला गया तो उसमें से नौ पैकेट हेरोइन के बरामद निकले। इनकी कीमत करीब 74 करोड़ रुपये है। बीएसएफ ने इसके बाद सीमावर्ती गांवों में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। पंजाब पुलिस की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान ने यह हेरोइन यहां किसी व्यक्ति के लिए भेजी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें