Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरBPSC प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, अभ्यर्थी ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

BPSC प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, अभ्यर्थी ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने गुरुवार को एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में 21 हजार 581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। आयोग ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है और आगामी लिखित परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई थी BPSC परीक्षा

यह परीक्षा 13 दिसंबर को 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें कुल तीन लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थियों ने पीटी परीक्षा दी थी। पटना के बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद चार जनवरी को 22 केंद्रों पर एक केंद्र की दोबारा परीक्षा हुई थी। कथित पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की गई थी, लेकिन परीक्षा का रिजल्ट पहले की तरह 45 दिनों के अंदर ही घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-UP: प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने ही उतारा था पति को मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

सरकार के खिलाफ उठी थी आवाज

इस परीक्षा को रद्द करवाने के लिए छात्रों का एक समूह अभी भी आंदोलन कर रहा है। छात्रों के समर्थन में राजनीतिक दलों के नेता भी उतर आए और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतर आए। तेजस्वी यादव से लेकर पप्पू यादव, प्रशांत किशोर और विभिन्न दलों के नेताओं ने परीक्षा रद्द करवाने की पूरी कोशिश की लेकिन वे असफल रहे और आखिरकार बीपीएससी ने परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें