ग्रेटर नोएडा: 8 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपना ट्रक सड़क पर खड़ा कर दिया था। जिसको लेकर दो लोगों का युवक से विवाद हो गया। जिसके बाद युवक आपस में बहस करने लगे और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। राजेश नाम के युवक को एक नाबालिग और एक अन्य युवक ने रॉड और डंडे से बुरी तरह पीटा। गंभीर हालत में राजेश को अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। मंगलवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि उनकी मौत आंत फटने की वजह से हुई है। दरअसल, ट्रांसपोर्ट वाहन चालक राजेश ने सोमवार रात कासना थाना क्षेत्र में एक साइट पर अपना वाहन सड़क पर खड़ा कर दिया था। इसी बीच एक नाबालिग मजदूर और गोविंद वहां आ गये। किसी बात को लेकर इन लोगों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि सड़क पर कार पार्क करने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। इन लोगों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान इन तीनों लोगों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। फिर उन्होंने एक दूसरे पर रॉड से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें-महिलाओं की सुरक्षा पर शरद पवार ने जताई चिंता, सरकार के इस फैसले का किया विरोध
दोनों के बीच हुई मारपीट व हमले में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। जहां से उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार रात इलाज के दौरान आंत फटने से राजेश की मौत हो गई। इस लड़ाई-झगड़े के बारे में किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। राजेश की मौत के बाद अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों से शिकायत लेकर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं, नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)