मास्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस कर रही विमान की चेकिंग

0
49

नई दिल्लीः मास्को से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट में बम (Bomb) सूचना मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हलचल तेज हो गई है। सूचना कॉल के जरिये पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने कहा कि उन्हें रात करीब 11.15 बजे पीसीआर कॉल आई कि जो फ्लाइट मास्को से आ रही थी और तड़के 3.20 बजे उतरने वाली थी, उसमें बम है। कॉल मिलने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को पूरी रात स्टैंडबाय पर रखा गया था।

ये भी पढ़ें..Karva chauth: सुहागिनों ने निर्जला व्रत रह कर पति की लम्बी उम्र के लिए की प्रार्थना, देखें तस्वीरें..

अधिकारी ने कहा, “फ्लाइट नंबर एसयू 232 (मास्को से दिल्ली) रनवे नम्बर 29 पर उतरी। इसमें 386 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। विमान को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और पूरी तरह से जांच की गई। अभी तक कोई बम नहीं मिला है।” पुलिस ने कहा कि, यह एक अंतरराष्ट्रीय कॉल थी जिसने उन्हें बम के बारे में सचेत किया। अभी भी यात्रियों के सामान की जांच चल रही है।

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर माह की शुरुआत में एक ईरानी विमान में बम की सूचना मिली थी। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) से ईरान-चीन के एक विमान में बम रखे होने के बारे में फोन आया था लेकिन बाद में उसे सूचित किया गया कि विमान दिल्ली में नहीं उतर रहा है। इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि इंडिगो की एक फ्लाइट में बम रखा गया है। इस मेल के बाद हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। यह फ्लाइट छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली थी। इसके बाद फ्लाइट की जांच की गई लेकिन अंदर कुछ नहीं मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)