Tiger Shroff: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों जहां अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। इसी बीच वो बीते दिन यानी सोमवार को मुंबई में प्रो कबड्डी लीग के सीजन 10 में पहुंचे। इस दौरान अभिनेता ने यू मुंबा की टीम का हौसला बढ़ाया जो दबंग दिल्ली के.सी. से भिड़ी थी।
Tiger Shroff ने की इस खिलाड़ी की तारीफ
अपने पसंदीदा खिलाड़ी पीकेएल के बारे में बात करते हुए अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने कहा कि, मेरे पसंदीदा खिलाड़ी पवन सहरावत है। मैं उससे खुद को जोड़ सकता हूं क्योंकि वो एक हाई-फ्लायर है और मेरी पसंदीदा चाल डुबकी है। मुझे वास्तव में पसंद है कि रेडर कैसे डिफेंडरों के घेरे से बचते हैं। अभिनेता ने कहा कि, ‘कबड्डी वास्तव में एक शारीरिक खेल है। इसमें बहुत अधिक एथलेटिकिज्म, ताकत और चपलता की आवश्यकता होती है। मैं प्रो कबड्डी लीग में एथलीटों के प्रदर्शन से वास्तव में प्रभावित हूं।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टाइगर श्रॉफ ने कहा कि, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में मुख्य खेलों में से एक कबड्डी था। मैंने फिल्म के लिए बॉडी लैंग्वेज को सही करने के लिए कबड्डी में बहुत प्रशिक्षण लिया। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए चुनौतीपूर्ण था। मैंने सीखा कि रेड और टैकल कैसे किए जाते हैं। मैंने डुबकी जैसी विभिन्न चालें भी आजमाईं। आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए कबड्डी की ट्रेनिंग ली थी।
टाइगर श्राॅफ की नई फिल्म का ऐलान, मेकर्स ने जारी किया एक्शन से भरपूर टीजर
युवाओं का कबड्डी में रुचि सुखद
उन्होंने ये कहा कि, ये प्रो कबड्डी लीग का 10वां सीज़न है और खेल टूर्नामेंटों के इतने सीज़न तक बने रहने का ये एक शनदार अवसर है। मैं प्रो कबड्डी लीग के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं। युवाओं को कबड्डी में रुचि लेते देखना वाकई सुखद है।
अगर हम बात करें टाइगर श्रॉफ के काम की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां, गणपत 2 जैसी शामिल है। इन फिल्मों पर अभिनेता पिछले काफी समय से काम कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)