लखनऊः उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर गांव में मां-बेटी का शव पेड़ से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि प्रताड़ना से आहत होकर मां-बेटी ने आत्महत्या की है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेलसर गांव में रहने वाले पुजारी पासवान की पत्नी फूला देवी(40) व उसकी बेटी खुशबू (22) का शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर स्थित पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना पाकर जिलाधिकारी मार्कडेण्य शाही व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय मय फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में पुजारी पासवान के बड़े भाई पप्पू ने बताया कि उनका भाई पुजारी दो बेटों शिवकुमार व गगन के साथ जालंधर में रहते हैं। वहीं उनकी भतीजी खुशबू का विवाह दिसम्बर 2020 में देहात कोतवाली के भुलभुलिया गांव में हुआ था। करीब दस दिन पूर्व वह मायके आई थी।
यह भी पढ़ेंःबच्चों के लिए जरूर बनायें स्वाद और सेहत से भरपूर सहजन…
पप्पू ने बताया कि महिला और उसकी पुत्री को गांव का ही एक युवक सत्यम सत्यम प्रताड़ित कर रहा था। गांव में चर्चा है कि उनकी बेटी का कोई वीडियो उसके पास है, जिसको लेकर वह दोनों को परेशान करता था। एसपी ने बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित सत्यम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।