Sunday, March 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशवर्धा नदी में नाव असंतुलित होकर पलटी, एक ही परिवार के 11...

वर्धा नदी में नाव असंतुलित होकर पलटी, एक ही परिवार के 11 लोग डूबे

अमरावतीः महाराष्ट्र के अमरावती जिले में मंगलवार को वर्धा नदी में नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोग डूब गये है। पुलिस अब तक तीन शव निकाल चुकी है। बचाव व राहत कार्य अभी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में स्थित झुंज नामक स्थान पर अक्सर लोग धार्मिक विधि विधान के कार्य करते है। हाल में ही स्थानीय गाडेगांव के निवासी मटरे परिवार में किसी का निधन हुआ था।

मटरे परिवार सोमवार को यहां वर्धा नदी के किनारे दशक्रिया करने पहुंचा था। बीती रात दशक्रिया संपन्न होने के बाद मंगलवार को मटरे परिवार के सदस्य एक नाव से वरूड स्थित महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। जल यात्रा करते वक्त अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में पलट गई।

यह भी पढ़ें-अब इस नाम से रिलीज होगी प्रतीक गांधी की अपकमिंग फिल्म…

अचानक नाव पलटने से नाव में सवार 11 लोग पानी में डूब गए। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार डूबने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने अब तक तीन लोगों के शव पानी से बाहर निकाले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें