प्रदेश उत्तर प्रदेश

संघर्ष सेवा समिति व ग्राम प्रधान ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल

झांसीः ‘कायम है दुनिया बावजूद इतने फसादों के, शुक्र है इंसानियत तेरी कोई कौम नहीं होती’ किसी शायर की इन पंक्तियों को साकार किया है डाॅ. संदीप सरावगी एवं ग्राम प्रधान राकेश साहू ने। इस हाड़ कंपाती सर्दी में जब लोग गर्म कपड़ों व कंबलों के नीचे दुबके रहते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो ठंड में कांपने को मजबूर हैं। यही सोचकर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ. संदीप सरावगी व ग्राम प्रधान राकेश साहू ने सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल बांटे।

ये भी पढ़ें..मिनी मैराथन में युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी को ग्राम प्रधान राकेश साहू द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों की संख्या में असहाय, बुजुर्गों, दिव्यांगों को कंबल बांटे गए। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि बुजुर्गों को सम्मान देना ईश्वर की सेवा के समान है। जीवन में व्यक्ति अपने दम पर धन-संपदा सब कुछ कमा सकता है, परन्तु उसका जीवन खुशहाल तभी होगा जब उसे वृद्धजनों का आशीर्वाद मिलेगा। इसीलिए हमारी भारतीय संस्कृति में यह संज्ञा है दी गई है कि ईश्वर की पूजा से बड़ा कोई कार्य है तो वह है अपने माता-पिता की सेवा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमन कुमार शाखा प्रबंधक (एसबीआई सदर शाखा), महेंद्र प्रताप सिंह फील्ड ऑफिसर, सरोज यादव (प्रधान प्रतिनिधि बदनपुर), संजीव यादव (प्रबंधक वंश एकेडमी स्कूल), सुरेंद्र कुमार झा (क्षेत्र पंचायत सदस्य) रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)