Home उत्तर प्रदेश BJP यूपी में 80 सीटों पर लहराएगी जीत का परचम : स्वतंत्र...

BJP यूपी में 80 सीटों पर लहराएगी जीत का परचम : स्वतंत्र देव सिंह

swatantra-dev-singh-said-bjp-will-flag-victory-on-80-seats-in-up

Lucknow : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान एक जून को है। इसे लेकर सभी दलों के नेताओं के अपने-अपने दावे हैं। इसी सिलसिले में योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है और बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा, ”हम विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव जीतेंगे। सपा-कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार, जातिवाद और गुंडागर्दी की राजनीति थी।”

यूपी में स्थापित हुआ कानून का राज 

2017 से पहले यूपी में भ्रष्टाचार, जातिवाद, गुंडागर्दी और लूट थी। लेकिन, भाजपा सरकार बनने के बाद कानून का राज स्थापित हुआ है। बहू-बेटियों की सुरक्षा मजबूत की गई है।” मंत्री ने कहा, पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन सरकार में देश और प्रदेश में शांति है। रात 12 बजे के बाद कोई भी कहीं भी जा सकता है। बेटियां सुरक्षित हैं, सड़कों का जाल है, आधुनिकीकरण है, इसलिए भाजपा देश में एक तरफा सरकार बनाने जा रही है।

ये भी पढ़ेंः- PM मोदी के सांसद बनने के बाद तेजी से हुआ काशी विकास, पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी

विपक्ष पर बोला हमला

उन्होंने विपक्ष पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव में कहीं नहीं है। कांग्रेस ने देश में कोई काम नहीं किया। पीएम मोदी के आने के बाद लोगों के लिए पक्के घर बने हैं, शौचालय बने हैं, किसानों को सम्मान निधि मिल रही है। तमाम विकास कार्यों की बदौलत हम यूपी में 80 की 80 सीटें जीतेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)   

Exit mobile version