लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी तेज,आपका सुझाव हमारा संकल्प’ अभियान का किया आगाज

96

देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में संकल्प पत्र के प्रदेश संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मौजूदगी में आपका सुक्षाव हमारा संकल्प अभियान की शुरुआत की। अभियान में एलईडी वाहन, लेटर बॉक्स, जनसंपर्क, नमो ऐप और मिस्ड कॉल के माध्यम से प्राप्त सुझावों के आधार पर चुनाव संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा।

प्रदेश संयोजक त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि 2014 में जब बीजेपी जीती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जनता हमें ज्यादा सीटें देना चाहती है, 2019 में हमने 300 से ज्यादा की मांग की लेकिन जनता ने हमें 303 सीटें दीं. अब 2024 में आपको 200 करोड़ रुपये की सौगात मिलेगी. 400. मोदी ने 10 साल में भ्रष्टाचार मुक्त विकासोन्मुख शासन दिया है। देश हर क्षेत्र में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है।

लेटर बॉक्स के साथ घर-घर संवाद कर एकत्र करेगी सुझाव

प्रदेश महासचिव राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि जनता से अधिक से अधिक सुझाव एकत्र कर एक संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। इसके तहत विशिष्ट लोगों से संवाद, घर-घर संपर्क और लाभार्थी संपर्क के जरिए सुझाव लिए जाएंगे। इसके अलावा देश में चल रहे 500 एलईडी वाहनों और 6000 लेटर बॉक्स से भी सुझाव जुटाए जाएंगे। संकल्प पत्र के लिए नमो ऐप और मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 के जरिए भी सुझाव लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने छतरपुर को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, पढ़ें पूरी खबर…

BJP संकल्प पत्र नहीं घोषणा पत्र जारी करने वाली पार्टी

चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक एवं राज्यसभा सदस्य राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र नहीं बल्कि संकल्प पत्र जारी करने वाली पार्टी है। यह संकल्प पत्र जनता के सुझावों पर आधारित है। देश की जनता जानती है कि वे जो सुझाव देते हैं, वह संकल्प पत्र के रूप में मोदी की गारंटी बन जाता है।

BJP का संकल्प पत्र विकसित भारत की नींव रखेगा

उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष खोखले घोषणा पत्र पेश करता है जिस पर जनता विश्वास नहीं करती। भाजपा गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं को एकत्रित करके ऐसा घोषणापत्र तैयार करेगी, जो 2047 के विकसित भारत की नींव रखेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)