Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशविधान परिषद चुनाव को भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची,...

विधान परिषद चुनाव को भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिये सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की घोषणा करते हुये कहा कि अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रत्याशियों के नाम को स्वीकृति प्रदान की है।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों के नाम का एलान करते हुये कहा कि बस्ती-सिद्धार्थनगर स्थानीय प्राधिकरण से सुभाष यदुवंश, कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकरण से अविनाश सिंह चौहान, मिर्जापुर-सोनभद्र विनीत सिंह, सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकरण से शैलेन्द्र प्रताप सिंह, वाराणसी स्थानीय प्राधिकरण से डॉ सुदामा सिंह पटेल और जौनपुर स्थानीय प्राधिकरण से बृजेश सिंह प्रिंशु को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें..पति से विवाद होने पर नवविवाहिता ने सरेआम खुद को लगाई…

इससे पहले भाजपा ने 30 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये थे। उल्लेखनीय है कि विधान परिषद की 36 सीटों पर हो रहे चुनाव में नौ अप्रैल को मतदान और 12 अप्रैल को परिणाम घोषित किये जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें