एमपी-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की प्रत्याशियों लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

9

MP-Chhattisgarh Assembly Election

MP-Chhattisgarh Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने खासतौर से उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी की है, जिन्हें पार्टी अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है।

दरअसल BJP ने यह नया प्रयोग इसलिए किया है ताकि कमजोर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों को संपर्क और प्रचार करने का ज्यादा मौका मिल सके। भाजपा ने गुरुवार को जारी अपने प्रत्याशियों की सूची में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। जबकि, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अपने 39 उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर दिया है।

बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में 16 अगस्त (बुधवार) को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें कमजोर सीटों पर विस्तार से चर्चा करने के बाद इन नामों को फाइनल किया गया है।

ये भी पढ़ें..भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति और मेनिफेस्टो कमेटी घोषित, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी

बीजेपी ने एमपी में चुनाव जीतने के लिए बनाए रणनीति

भाजपा मध्य प्रदेश में 125 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ में 27 विधानसभा सीटों को अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है, जिस पर बुधवार की बैठक में चर्चा हुई थी। ऐसे में यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में पार्टी दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की और सूची भी जारी कर सकती है। दरअसल, भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जीत की संभावना के आधार पर सीटों को ए, बी, सी और डी (चार कैटेगरी) में बांट रखा है। पार्टी ने ए और बी कैटेगरी में उन सीटों को शामिल किया है, जहां पार्टी के चुनाव जीतने की संभावना ज्यादा है या पार्टी फाइट में है।

 वहीं, सी और डी कैटेगरी में विधानसभा की उन सीटों को शामिल किया गया है, जहां भाजपा बहुत ही कम अंतर के साथ चुनाव जीती है या जहां कभी भी चुनाव जीत नहीं पाई है। पार्टी सी और डी कैटेगरी में शामिल सीटों को अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है और इन्हीं कमजोर सीटों पर चुनाव जीतने की रणनीति तैयार करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को अहम बैठक बुलाई गई थी। जिसमें इन नामों को तय किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)