Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeराजनीतिElection result: केरल में भाजपा ने खोला खाता, राहुल ने लगाई हैट्रिक

Election result: केरल में भाजपा ने खोला खाता, राहुल ने लगाई हैट्रिक

नई दिल्लीः केरल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सुरेश गोपी ने त्रिशूर लोकसभा सीट पर 74,686 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई के वीएस सुनील कुमार को 74,686 मतों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

आठ सीटों के नतीजों में सात पर कांग्रेस

चुनाव आयोग ने केरल की 20 में से आठ सीटों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आयोग के मुताबिक, कांग्रेस ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि भाजपा ने एक सीट जीती है। भाजपा के सुरेश गोपी ने त्रिशूर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई के वीएस सुनील कुमार से 74,686 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ेंः-डिंपल यादव, साक्षी महाराज और पीएम मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक

किसने कहां से मारी बाजी

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर 3 लाख 64 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की है। इसके साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम सीट पर भाजपा उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर से 16 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है। वेणुगोपाल ने अलप्पुझा सीट 63 हजार से अधिक मतों से जीती, चालाकुडी सीट बेनी बेहनान ने 63 हजार 754 मतों से जीती, एर्नाकुलम सीट पर मौजूदा सांसद हिबी ईडन ने 250385 मतों के अंतर से जीत हासिल की और इडुक्की सीट पर एडवोकेट डीन कुरियाकोस ने 1 लाख 33 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें