Modi 3.0 Cabinet: शाह-नड्डा की अहम बैठक, मंत्रियों के फॉर्मूले पर मंथन जारी

4
bjp-nda-meeting-update

Modi 3.0 Cabinet, नई दिल्लीः Modi 3.0 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी। उनके साथ उनके कई मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं। सरकार गठन और मंत्रिमंडल गठन को लेकर भाजपा में चर्चा और बैठकों का दौर जारी है। वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह के आवास पर शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अहम बैठक चल रही है।

Modi 3.0 Cabinet: मंत्रिमंडल गठन को लेकर मंथन जारी

बता दें कि इससे एक दिन पहले शुक्रवार को जेपी नड्डा के आवास पर कई दौर की मैराथन बैठकें हुईं। शुक्रवार की मैराथन बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं और मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा की।

ये भी पढ़ेंः- Chandrababu Oath Taking: चंद्रबाबू नायडू 12 जून को चौथी बार लेंगे आंध्र प्रदेश के CM पद की शपथ

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ बैठक के दौरान टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, आरएलडी के जयंत चौधरी, एनसीपी के अजित पवार, जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान और कई अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने सरकार गठन को लेकर अपने सुझाव दिए हैं।

Modi 3.0 Cabinet: रविवार को होगा शपथ ग्रहण

चूंकि एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होना है, इसलिए भाजपा के शीर्ष नेता जल्द से जल्द सरकार गठन की प्रक्रिया और मंत्रिमंडल के नामों को अंतिम रूप देना चाहते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि सलाह-मशविरा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह अपनी पूरी रिपोर्ट नरेंद्र मोदी को देंगे। मंत्रिमंडल बनाना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है, इसलिए इस संबंध में सभी दलों, सहयोगी दलों और अपनी पार्टी की राय जानने के बाद अंतिम फैसला नरेंद्र मोदी लेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)