प्रदेश Featured महाराष्ट्र राजनीति

Girish Bapat Death: BJP सांसद गिरीश बापट का निधन, 72 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

Senior BJP leader and Mp from Pune Lok Sabha constituency Girish Bapat died
BJP-leader-girish-bapat-death मुंबई: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पुणे लोकसभा क्षेत्र के सांसद गिरीश बापट का बुधवार को पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे और पिछले कई महीने से बीमार थे। भाजपा की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने गिरीश बापट के निधन की जानकारी दी। मुलिक ने बताया कि लोकप्रिय सांसद गिरीश बापट हमारे बीच नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम पुणे के बैकुंठ श्मशान घाट पर किया जाएगा। बापट के परिवार में पत्नी, बेटा एवं बहू हैं। बापट का पिछले डेढ़ साल से इलाज चल रहा था। आज उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली। गिरीश बापट के निधन के बाद पुणे में भाजपा के आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। ये भी पढ़ें..जयंत पाटिल ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की जताई संभावना, 16 विधायकों की अयोग्यता... उल्लेखनीय है कि गिरीश बापट हाल में हुए कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में नजल कैनुला मशीन लगाए व्हीलचेयर पर बैठक मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे थे। बापट ने इस क्षेत्र का राज्य विधानसभा में पांच बार प्रतिनिधित्व किया। वह 2019 में पुणे लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)