नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक के बाद एक भारतीय जनता पार्टी के कई सांसद चुनाव लड़ने से पीछे हटने लगे हैं। दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (gautam gambhir) ने सबको चौंकाते हुए राजनीति से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। गंभीर के बाद अब पूर्व मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
जयंत सिन्हा पत्र लिखकर कही ये बात
झारखंड के हज़ारीबाग़ से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर उन्हें चुनावी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया है। जयंत सिन्हा ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे चुनावी जिम्मेदारियों से मुक्त करने की अपील की है ताकि मैं भारत और दुनिया में जलवायु परिवर्तन से निपटने पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।
ये भी पढ़ें..PM Modi ने बिहार को दो करोड़ों की सौगात, औरंगाबाद में कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
हालाँकि, मैं पार्टी के आर्थिक और प्रशासनिक मुद्दों पर काम करना जारी रखूँगा। सिन्हा ने लिखा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे पिछले 10 वर्षों से हज़ारीबाग़ के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। बीजेपी नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मुझे कई मौके दिये, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं।’
गंभीर ने जेपी नड्डा को लिखा था पत्र
इससे पहले दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। गंभीर ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। गंभीर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियों से आजाद करने का अनुरोध किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं भविष्य में क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान देना चाहता हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)