भाजपा विधायक आशुतोष टंडन का निधन, लखनऊ मेदांता में ली अंतिम सांस

54

Ashutosh-Tandon-passes-away

Ashutosh Tandon Passed Away: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ़ गोपाल जी का गुरुवार को निधन हो गया। लखनऊ शहर पूर्वी क्षेत्र से विधायक आशुतोष टंडन ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली वो लंबे समय से बीमार थे और उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि वो कैंसर से पीड़ित थे। आशुतोष टंडन पूर्व गवर्नर व भाजपा के दिग्गज नेता लालजी टंडन के बेट थे ।

सुबह करीब 10.30 ली अंतिम सांस 

बता दें कि आशुतोष टंडन ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आज सुबह करीब 10.30 पर अंतिम सांस ली। आशुतोष टंडन कैंसर से जूझ रहे थे। उनके फेफड़े में इन्फेक्शन था साथ ही डेंगू भी हो गया था। उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। आशुतोष टंडन एक अच्छे इंसान के साथ लोकप्रिय नेता भी थे। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था। पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही वजह थी कि गोपालजी को योगी सरकार के पहले कार्यकाल में शहर विकास मंत्री बनाया गया था।

ये भी पढ़ें..Ayodhya: रामलला के दरबार में योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

रक्षामंत्री ने जताया दुख

आशुतोष टंडन के निधन पर गहरा दुख जताते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व विधायक श्री आशुतोष टंडन उर्फ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ की जनता की सेवा के लिए समर्पित था। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाई।

वहीं यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने आशुतोष टंडन के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ पार्टी के लिए बल्कि व्यक्तिगत रूप से उनके लिए भी बहुत बड़ी क्षति है। दिनेश शर्मा ने कहा कि वह जितने लोकप्रिय नेता थे, उससे कहीं बेहतर इंसान थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)