Featured दिल्ली राजनीति

BJP का मिशन 2024: PM मोदी की अगुवाई में उच्च स्तरीय बैठक, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति तैयार करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में मंथन तेज हो गया है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव और प्रभारी समेत सभी मोर्चों के पदाधिकारी भी मौजूद हैं।

पीएम मोदी पादाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र

सूत्रों की माने तो इस बैठक में पीएम मोदी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। दो दिवसीय इस बड़ी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति को लेकर अहम निर्देश देंगे। पीएम मोदी उन्हें यह भी बताएंगे कि देश के आम लोगों को 'विकास भारत संकल्प यात्रा' और 'मोदी की गारंटी' से जोड़ने के लिए कैसे काम करना है। ये भी पढ़ें..अमित शाह बोले- देशवासियों के हित में है नई न्याय प्रक्रिया बता दें कि इस दो दिवसीय बैठक के समापन पर शनिवार को अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पार्टी का फोकस मोदी सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है। ताकि आगामी चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिले।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

इसके साथ ही बैठक में पार्टी के विभिन्न मोर्चों और राज्य इकाइयों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के निर्देश दिये जायेंगे।इसके अलावा बाल वीर दिवस और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) की तैयारियों पर भी चर्चा संभव है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों की भी समीक्षा करेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)