Maharashtra CM Oath , मुंबई: वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को आजाद मैदान में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 21वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। उनके साथ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde ) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। अजित पवार ने आज छठी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
Maharashtra CM Oath: दिग्गजों नें दी बधाई
तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बनने पर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे-अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल मार्गदर्शन और आपके (फडणवीस) कुशल नेतृत्व में ‘विकसित महाराष्ट्र-सुरक्षित महाराष्ट्र’ की संकल्पना की सिद्धि के साथ-साथ राज्य सुशासन के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते हुए प्रगति और समृद्धि के नए मानदंड स्थापित करेगा।” गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।
महाराष्ट्र चुनाव में सीएम योगी ने की थी ताबड़तोड़ रैलियां
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र चुनाव में ताबड़तोड़ रैलियां की थीं। वे यहां चार दिनों के चुनाव प्रचार के लिए आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया था, जिसमें से ‘महायुति’ के उम्मीदवारों ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ेंः- Maharashtra CM Oath: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने महाराष्ट्र के सीएम
Maharashtra CM Oath: सीएम धामी ने दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “शपथ ग्रहण समारोह के बाद मैंने महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और देवेंद्र के ऊर्जावान नेतृत्व में महायुति सरकार सभी वर्गों का उत्थान कर जनकल्याण सुनिश्चित करेगी और महाराष्ट्र की विकास यात्रा में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।”
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दी शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एकनाथ शिंदे और अजित पवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में महाराष्ट्र में समग्र विकास और जनकल्याण के नए प्रतिमान स्थापित होंगे, ‘विकसित भारत-विकसित महाराष्ट्र’ का संकल्प साकार होगा।”