Home महाराष्ट्र Maharashtra CM Oath: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने महाराष्ट्र के सीएम, शिंदे-पवार...

Maharashtra CM Oath: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने महाराष्ट्र के सीएम, शिंदे-पवार ने ली डिप्टी CM की शपथ

devendra-fadnavis-takes oath

Maharashtra CM Oath , मुंबई: वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को आजाद मैदान में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 21वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। उनके साथ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde ) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। अजित पवार ने आज छठी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

Maharashtra CM Oath: फडणवीस तीसरी बार बने सीएम

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने पहली बार 2014 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और पूरे पांच साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद वे 2019 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने लेकिन केवल तीन दिन ही मुख्यमंत्री रह सके। बुधवार दोपहर भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वे अपनी सहयोगी शिवसेना नेता और कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार के साथ राजभवन गए और सरकार बनाने का दावा पेश किया। फडणवीस सरकार को समर्थन पत्र देने के बावजूद एकनाथ शिंदे आज शपथ ग्रहण समारोह के आखिरी क्षण तक इस दुविधा में थे कि वह उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे या नहीं।

अजीत पवार ने छठी बार ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरीश महाजन से चर्चा के बाद महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को आजाद मैदान में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर सहमति जताई। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे ग्रुप के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी एपी) के अध्यक्ष अजीत पवार ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। अजीत पवार ने आज छठी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

ये भी पढ़ेंः- Jharkhand Cabinet Expansion: हेमंत कैबिनेट का हुआ विस्तार

शपथ ग्रहण समारोह लगा सितारों का जमघट

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रामदास अठावले, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई राजनेता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मौजूद थे।

जबकि भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म स्टार शाहरुख खान, संजय दत्त, सलमान खान, फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और फिल्म उद्योग की अन्य प्रसिद्ध हस्तियां इस कार्यक्रम में मौजूद थीं। शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी एसपी) अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन कुछ कारणों से ये लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version