देश राजनीति

सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद वेट एंड वाच की भूमिका में भाजपा: मुनगंटीवार

Sudhir-Mungantiwar-min

मुंबईः भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद पार्टी फिलहाल वेट एंड वाच की भूमिका में है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट की ओर से अभी तक सरकार बनाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा एकनाथ शिंदे गुट को हिन्दुत्व का रक्षक तथा असली शिवसेना मानती है, इसलिए अगर प्रस्ताव आया तो इस पर प्रदेश की कोर कमेटी में विचार किया जाएगा।

मुनगंटीवार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सोमवार को भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में शिवसेना में हुई विधायकों की फूट, इसके बाद राज्य में उत्पन्न राजनीतिक संकट पर चर्चा की गई। पार्टी ने राज्य में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखते हुए वेट एंड वाच की भूमिका में रहने का निर्णय लिया है। एकनाथ शिंदे के साथ दो तिहाई शिवसेना विधायकों का समर्थन है, इसलिए उन्हें बागी नेता नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-अयोध्या में कूड़े के ढेर में हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा...

एकनाथ शिंदे ने हिन्दुत्व की राह पर चलने की घोषणा की है, इसलिए अगर उनकी ओर से राज्य में सरकार बनाने का विकल्प आया तो फिर से कोर कमेटी की बैठक बुलाकर विचार किया जाए। भाजपा को फिलहाल विधानसभा के फ्लोर टेस्ट की मांग की जरूरत नहीं लग रही है, इसलिए भाजपा की ओर से इसकी मांग नहीं की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिवसेना के दो तिहाई विधायक मुख्यमंत्री तथा वर्तमान महाविकास आघाड़ी सरकार से बगावत कर असम के गुवाहाटी में एक होटल में ठहरे हैं। इससे राज्य में सियासी संकट उत्पन्न हो गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…