Home फीचर्ड पार्टी छोड़ कर गए विधायकों के खिलाफ सख्त हुई भाजपा, भेजा नोटिस

पार्टी छोड़ कर गए विधायकों के खिलाफ सख्त हुई भाजपा, भेजा नोटिस

कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधासनभा चुनाव में पराजय के बाद बंगाल भाजपा में भगदड़ जारी है। पिछले दिनों 24 घंटे के अंदर भाजपा के दो विधायक तन्मय घोष और विश्वजीत दास के तृणमूल में शामिल होने के बाद से बंगाल भाजपा के नेता सख्त हो गए हैं। बुधवार को कार्यालय में बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने जिले के नेताओं के साथ बैठक की, तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इन विधायकों की सदस्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन दोनों विधायकों को नोटिस भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि मुकुल रॉय, तन्मय घोष और विश्वजीत दास भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए हैं। विश्वजीत दास के अलावा पार्षद मोनोतोष दास ने भी तृणमूल ज्वाइन कर ली थी। ये तीनो नेता पहले तृणमूल में ही थे, लेकिन वे भाजपा में शामिल हो गए थे। मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सुनवाई पहले से ही चल रही है। अब इन दोनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की राह पर भाजपा चल पड़ी है।

यह भी पढ़ेंः-राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बोले-‘बेकार मटेरियल’ हैं नीतीश कुमार

शुभेंदु अधिकारी ने भेजा विधायकों को नोटिस

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी दल विरोधी कानून का अपमान कर रही है। लोकसभा और राज्यसभा में दल विरोधी कानून पारित किया गया था, लेकिन बंगाल में उसका पालन नहीं हो रहा है। बीजेपी जिस तरह से मुकुल रॉय के संबंध में नियम मानकर कार्रवाई कर रही है। उसी तरह से विश्वजीत दास और तन्मय घोष को नोटिस भेजा गया है। सात दिन के भीतर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version