प्रदेश उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी को कागजी ओबीसी कहने पर राहुल गांधी पर फूटा बीजेपी का गुस्सा, फूंका पुतला

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कागजी ओबीसी कहने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी BJP कार्यकर्ताओं के सीधे निशाने पर हैं। शुक्रवार को भाजपा पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के बैनर तले जिला मुख्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच प्रतीकात्मक रूप से पुतला फूंककर अपना गुस्सा जाहिर किया।

कांग्रेस को बताया ओबीसी विरोधी

प्रदर्शन में शामिल मोर्चा के काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जयसवाल और सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और प्रदेश में ओबीसी समाज को एक अलग पहचान दी है। कांग्रेस पार्टी कभी भी ओबीसी समुदाय की हितैषी नहीं रही। प्रधानमंत्री मोदी ओबीसी समाज सहित सर्व समाज को एक साथ लेकर चल रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओबीसी समुदाय का अपमान किया है। आगामी लोकसभा चुनाव में ओबीसी समाज कांग्रेस को सबक सिखाएगा। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी दुनिया के सबसे सर्वमान्य नेता को कागजी ओबीसी बता रहे हैं। राहुल गांधी अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। राहुल गांधी के बयान से देश का ओबीसी समुदाय कांग्रेस के खिलाफ खड़ा हो गया है। यह भी पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में पेश हुआ 1.47 लाख करोड़ रुपये का बजट, इन जिलों पर खास फोकस

न्याय यात्रा में दिया था बयान

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ओडिशा में अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म ऐसे परिवार में हुआ है जो सामान्य जाति से है। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान 2000 में इसे ओबीसी सूची में शामिल किया गया था। गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपनी जाति बदलकर ओबीसी कर ली। इसलिए मोदी जी जन्म से नहीं बल्कि 'कागजी ओबीसी' हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)