Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशविधान परिषद चुनाव को भाजपा ने घोषित किये उम्मीदवार, स्वतंत्र देव-दिनेश शर्मा...

विधान परिषद चुनाव को भाजपा ने घोषित किये उम्मीदवार, स्वतंत्र देव-दिनेश शर्मा फिर पहुंच सकते हैं उच्च सदन

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी ने 28 जनवरी को होने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिये शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को एक बार फिर उच्च सदन में भेजने का फैसला किया है। इसी तरह लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को फिर विधानपरिषद उम्मीदवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने का बदला नियम, 11 अंकों का होगा मोबाइल नंबर!

वहीं इस सूची में सबसे चर्चित नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी रहे अरविन्द कुमार शर्मा का है। शर्मा ने गुरुवार को ही राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में 11 अप्रैल 1962 को जन्मे अरविन्द कुमार शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृति ली है। उनके भाजपा में शामिल होने के मद्देनजर पहले से ही चर्चा चल रही थी कि पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश से विधान परिषद भेजने जा रही है।

विधान परिषद चुनाव को लेकर विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने बताया कि नामांकन पत्र 18 जनवरी तक विधानसभा स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में स्थापित निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं। श्री दुबे ने बताया कि 16 जनवरी को शनिवार के दिन भी कार्यालय खुला रहेगा और इच्छुक उम्मीदवार इस दिन भी नामांकन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच के लिए 19 जनवरी की तिथि नियत की गई है। नामांकन करने वाले अभ्यर्थी 21 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें