छत्तीसगढ़ Featured

BJP उम्मीदवार चिंतामणि महाराज की कार का हुआ भीषण एक्सीडेंट, दो की हालत गंभीर

रायपुरः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सरगुजा लोकसभा सीट से प्रत्याशी और पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) की कार का जशपुर से अपने घर लौटते समय रविवार की देर शाम एक हादसे का शिकार हो गई। हालांकि हादसे में चिंतामणि महाराज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। लेकिन इस भीषण हादसे बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सरगुजा जिले के एएएसपी पुपलेश कुमार ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब चिंतामणि महाराज जशपुर से अपने घर लौट रहे थे। दरअसल टिकट मिलने के बाद चिंतामणि महाराज जशपुर जिले में स्थित अपने आश्रम चले गए हैं। वो बतौली के रास्ते घर लौट रहे थे।

एनएच 43 पर बाइक के टकराने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि चिंतामणि महाराज की कार जैसे ही एनएच 43 पर शांतिपारा बासेन झूरी तालाब के पास पहुंची, तभी एक बाइक उनकी कार से टकरा गया। इस हादसे में दो युवकों को गंभीर रुप से घायल हो गए। बाइक पर तीन युवक सवार थे। युवकों को बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चिंतामणि महाराज पूरी तरह ठीक हैं। घटना के बाद उन्हें दूसरे वाहन से उनके घर भेजा गया। ये भी पढ़ें..सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस से भाजपा में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज को शनिवार को ही लोकसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद चिंतामणि महाराज जशपुर जिले में स्थित अपने आश्रम गए हुए थे। वहां से लौटते समय चिंतामणि महाराज का एक्सीडेंट हुआ। फिलहाल चिंतामणि महाराज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)