बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला, कहा-अपराध के मामले में राजस्थान बन गया नंबर वन राज्य

1327

Rajya-Sabha-Elections-BJP

नई दिल्ली: राजस्थान में खराब कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। शेखावत ने कहा कि आज राजस्थान भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है। कांग्रेस शासन के दौरान प्रदेश में 10 लाख से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किये गये थे। इसके साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी राजस्थान पहले स्थान पर आ गया है। पिछले साढ़े चार साल में दो लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान के कांग्रेस नेता महिलाओं के खिलाफ अपराध का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता खुद अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठा रही हैं। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एक बार भी राजस्थान के प्रभावित जिलों का दौरा नहीं किया। अशोक गहलोत की सरकार पूरी तरह विफल है। उन्होंने कहा कि आए दिन राजस्थान में कहीं न कहीं किसी न किसी व्यापारी को धमकी देकर रंगदारी वसूलने की घटनाएं हो रही हैं। राजस्थान की आम जनता में भय का माहौल है और अपराधियों का मनोबल चरम पर है। महिलाओं के खिलाफ अपराध भी बढ़े हैं। जाहिर है राजस्थान की जनता इन सबका करारा जवाब देगी।

यह भी पढ़ें-NDA में शामिल होने के बाद पहली बार CM योगी से मिले ओपी राजभर, की यह मांग

उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल पहले राजस्थान में किसानों और युवाओं को आश्वासन का पिटारा देकर सरकार बनी थी। राज्य में चुनाव नतीजे आने के बाद आपसी खींचतान देखने को मिली। राजस्थान में साढ़े चार साल तक कुर्सी की कहानी चलती रही। एक कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं था और दूसरा कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं था। उनके इस संघर्ष में राजस्थान की जनता ने यह समय खून के घूंट पीकर बिताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)