कोलकाता: सीमाई क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इस प्रस्ताव के पारित करने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई अब ममता सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा का आरोप है कि ममता सरकार ने अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए यह प्रस्ताव पारित किया है।
मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि सीमा पार से अवैध तरीके से घुसपैठ कर ममता बनर्जी के लिए वोट बैंक बनने वाले अल्पसंख्यक भाइयों को खुश करने के लिए यह प्रस्ताव पारित किया है। यह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है और ममता सरकार की मानसिकता भी उजागर करता है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि एक विशेष समुदाय (अल्पसंख्यकों) को खुश करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रखकर प्रस्ताव पारित किया गया है। घोष ने कहा कि बीएसएफ का जो क्षेत्राधिकार बढ़ा है उससे घुसपैठियों को सीमा के विस्तृत दायरे में पकड़ने में बीएसएफ को मदद मिलेगी। बाद में पकड़े गए लोगों को आखिरकार पुलिस को ही सौंपा जाएगा। इसके पहले कांग्रेस सरकार ने भी इस तरह का निर्णय लिया था, तब ममता बनर्जी ने विरोध नहीं किया था क्योंकि तब वह कांग्रेस की सरकार के साथ केंद्र की सत्ता में शामिल थीं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ को बदनाम करने की कोशिश हो रही है।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि बीएसएफ का क्षेत्राधिकार बढ़ने से अब बांग्लादेश सीमा पार करने वाले ममता बनर्जी के समर्थक शेख भाइयों की गिरफ्तारी होगी। इसलिए राज्य सरकार इसका विरोध कर रही है। शुभेंदु ने कहा कि बीएसएफ के खिलाफ विधानसभा में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं, वह डराने वाला है। ऐसा लग रहा था जैसे विधानसभा में नहीं बल्कि अफगानिस्तान में बैठे हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के जवान सीमा पर रात भर जगते हैं तो हम अपने राज्य में घरों के अंदर शांति से सो पाते हैं। कई बार आतंकियों, उग्रवादियों, तस्करों की गोली का शिकार होकर जवान शहीद हो जाते हैं, लेकिन उनके बारे में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक ने जिस तरह का बयान दिया है वह अत्यंत निंदनीय है। अधिकारी ने ममता सरकार से चुनाव बाद महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी से जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ेंः-नड्डा बोले- उत्तर प्रदेश के विकास की गति तेज करेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने संबंधी केंद्र के फैसले के खिलाफ मंगलवार को राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर दिया गया। अब इस प्रस्ताव को दिल्ली भेजा जाएगा। सदन में चर्चा के दौरान सीमा से सटे कूचबिहार जिले के दिनहाटा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक उदयन गुहा ने बीएसएफ जवानों पर गंभीर आरोप लगाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)