भाजपा ने ‘INDIA’ पर बोला हमला, लगाए कई गंभीर आरोप

0
27

 

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि अहंकारी गठबंधन का मकसद सिर्फ मोदी को हटाना और सार्वजनिक संपत्ति लूटना है। जफर इस्लाम ने आरोप लगाया कि जहां भी गठबंधन की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार चरम पर है। वहां की लूट सभी में बांट दी जाती है। गठबंधन ने उन राज्यों में भ्रष्टाचार के स्लीपर सेल छोड़े हैं जहां उनकी सरकारें हैं।

हेमंत सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने आरोप लगाया कि 2004 से 2014 के बीच यह गठबंधन लूट का मास्टरमाइंड रहा और सरकार से लाखों रुपये लूटे। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भ्रष्टाचार बढ़ाया है। हेमन्त सरकार ने किसी को नहीं बख्शा। उन्होंने सभी को लूटने का काम किया। राज्य में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है लेकिन हेमंत सोरेन उन पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने 10-20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। अहंकारी गठबंधन ने हेमंत सोरेन को अपने स्लीपर सेल की तरह भ्रष्टाचार करने के लिए छोड़ दिया है। उन्होंने हेमंत सरकार पर मनरेगा घोटाला (550 करोड़ रुपये), अवैध खनन, जमीन घोटाला (3000 करोड़ रुपये से ज्यादा), टेंडर और ट्रांसफर-पोस्टिंग और शराब घोटाला (2000 करोड़ रुपये) का आरोप लगाया। इनमें राज्य के मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः-Agra: घर में घुसकर दारोगा ने युवती से की दरिंदगी, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन ने आदिवासियों की जमीन हड़प ली है। उन्होंने अपना नाम बदला और रांची के फायरिंग रेंज के पास 500 करोड़ रुपये की 100 एकड़ जमीन खरीदी। जब ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती है तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह, अलग-अलग जगहों पर नाम बदलकर कई लोगों की जमीनें भी हेमंत सोरेन ने हड़प ली हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)