राहुल गांधी की नेपाल यात्रा पर नहीं थम रहा विवाद, BJP ने फिर उठाए कई सवाल

59

नई दिल्लीः राहुल गांधी की नेपाल यात्रा पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भाजपा नेताओं ने काठमांडू के एक नाइट क्लब में पार्टी में शामिल होने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा तो वहीं बुधवार को भारत की एकता और अखंडता का गंभीर मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस से यह सवाल पूछा कि उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या राहुल गांधी भारत की क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देने वालों के साथ पार्टी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..देश के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिन गर्मी से मिलेगी राहत, नहीं चलेगी लू

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन सुमनिमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए राहुल गांधी काठमांडू गए हैं और नाइट क्लब में पार्टी कर रहे हैं, उनके बारे में सब जानते हैं। पूनावाला ने कहा कि सुमनिमा उदास हमेशा भारत विरोधी स्टैंड लेने के लिए मशहूर है और उन्होंने नेपाल द्वारा जारी किए गए उस गलत नक्शे का भी समर्थन किया था जिसमें नेपाल ने भारत के कुछ हिस्सों पर भी अपना दावा जताया था।

उन्होंने कहा कि सुमनिमा उदास के भारत विरोधी रवैये को जानने के बावजूद राहुल गांधी ने उनकी शादी में जाकर यह साबित कर दिया कि उनके लिए यारी-दोस्ती राष्ट्रीय हित से भी बड़ी चीज है। राहुल गांधी और गांधी परिवार पर चीन के साथ सीक्रेट एमओयू साइन करने का आरोप दोहराते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस और गांधी परिवार ने हमेशा ही राष्ट्रीय हितों, भारत की एकता और क्षेत्रीय अखंडता को चोट पहुंचाने का काम किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)