Dharmendra, Mumbai: बॉलीवुड के हीमैन कहे जानें वाले अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अभिनय की दुनिया में कई दशकों तक काम किया है। उनकी पिछली रिलीज फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है, जिसमें उनके अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी लीड रोल में नजर आए थे। इसमे कोई दो राय नहीं है कि, धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने करियर के दौरान एक नहीं बल्कि कई सुपरहिट फिल्में दी है जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि धर्मेंद्र एक खुशमिजाज और जिंदादिल शख्स हैं लेकिन जब उनको गुस्सा आता है तो उनको संभालना मुश्किल होता है।
बता दें कि, आज धर्मेंद्र अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के हीमैन का जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब में हुआ था। ऐसे में जाहिर है कि दुनियाभर में उनके चाहने वाले अपने अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। धर्मेंद्र के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड के गलियारें में काफी ज्यादा मशहूर है। एक बार दिग्गज अभिनेता राजकुमार के साथ उनका झगड़ा हो गया था, नौबत मारपीट तक आ गई थी।
क्यों हुआ था धर्मेंद्र और राजकुमार का झगड़ा
बात साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म काजल की शूटिंग के वक्त की है। उस वक्त धर्मेंद्र बॉलीवुड में नए नए आए थें। काजल फिल्म में धर्मेंद्र को कास्ट किया गया, इसमे उनके अलावा मीना कुमारी और राजकुमार को कास्ट किया गया था। नए-नए बॉलीवुड में आए धर्मेंद्र की डीलडौल बॉडी देखकर अभिनेता राजकुमार उनका मजाक उड़ात थे।
Dharmendra के बाद अब Hema Malini भी बड़े पर्दे पर करेंगी किस, कहा- क्यों नहीं करेंगे
उस वक्त तो धर्मेंद्र को कुछ समझ नहीं आता था। ऐसा कहा जाता है कि एक बार धर्मेंद्र जब शूटिंग सेट पर आए तो राजकुमार ने चुटकी लेते हुए मेकर्स से कहा कि, ‘फिल्म के लिए पहलवान कहां से ले लाए? एक्टिंग करानी है या पहलवानी?’
धर्मेंद्र ने नहीं की थी राजकुमार के स्टारडम की परवाह
इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र को बंदर तक कह डाला। ये बात धर्मेंद्र को बिल्कुल रास नहीं आई और उनका पारा हाई हो गया। गुस्से में धर्मेंद्र ने राजकुमार के स्टारडम की परवाह किए बिना सेट पर ही उनका कॉलर पकड़ लिया। उस वक्त ये देखकर सेट पर मौजूद लोग हैरान हो गए। हालांकि बाद में क्रू मेंबर्स ने दोनों का बचाव किया और विवाद शांत हुआ।
इस वजह से ’Baghban’ नहीं देखना चाहते थे Dharmendra, Hema Malini ने बताया पूरा सच
इसके बाद राजकुमार ने गुस्से में कहा कि, वो अब इस फिल्म के लिए काम नहीं करेंगे। बाद में मीना कुमारी ने धर्मेंद्र को समझाया जिसके बाद धर्मेंद्र ने राजकुमार से माफी मांगी और विवाद खत्म कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)