Home उत्तर प्रदेश UP Board Exam Date Sheet 2024: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा...

UP Board Exam Date Sheet 2024: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें पूरी डेटशीट

UP-Board-Date-Sheet-2024

UP Board Exam Date Sheet 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार यूपी बोर्ड 2024 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी से शुरू होंगी और 9 मार्च तक चलेंगी। वहीं यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं।

दोनों पालियों में होगी दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करते हुए बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएंगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दोनों पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर 11.45 बजे तक चलेगी। जबकि दूसरी पाली की बोर्ड परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।

ये भी पढ़ें..फार्महाउस में फिसलकर गिरे तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR, डॉक्टरों ने जताई ये आशंका

सैन्य विज्ञान के प्रश्नपत्र से होगी यूपी बोर्ड परीक्षा शुरुआत

बता दें कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में पहले दिन यानी 22 फरवरी को पहली पाली में हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित होगी। वहीं इंटरमीडिएट में पहले दिन पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी और सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ शुरू होगी और एक साथ खत्म होंगी।

ये रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version