Home फीचर्ड Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन साथ के मनाया...

Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन साथ के मनाया जन्मदिन

Hrithik-Roshan-Birthday

Hrithik Roshan Birthday: ‘ग्रीक गॉड’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन आज यानी 10 को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है। ऋतिक रोशन के जन्मदिन के जश्न की कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में ऋतिक अपनी एक्स वाइफ और खास दोस्त सबा आजाद के साथ नजर आ रहे है। दरअसल सुजैन खान के भाई जायद खान ने सोशल मीडिया पर जश्न की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ सुजैन खान और खास दोस्त सबा आजाद नजर आ रही हैं।

Hrithik Roshan Birthday: जायद ने ऋतिक को दी शुभकामनाएं

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता जायद ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक (Hrithik Roshan ) को शुभकामनाएं दीं और माना कि वे हमेशा उनका मार्गदर्शन करते रहे हैं। शेयर की गई तस्वीर में जायद खान के साथ ऋतिक रोशन, सुजैन खान, उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान, सबा आजाद और कुछ दोस्त नजर आ रहे हैं। जायद खान ने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई, एक ऐसे इंसान को जिसकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं! जिसकी इच्छा शक्ति कमाल की है।”

जायद ने ने आगे लिखा, “वे हमेशा मेरे लिए एक ईमानदार मार्गदर्शक रहे हैं। जिनकी सलाह मैं हमेशा लेता हूं और गहराई से आत्मनिरीक्षण करता हूं। मेरे भाई, आपका आने वाला साल और भी शानदार हो, आप और भी चमकें। तुम्हें ढेर सारा प्यार। हमेशा ऐसे ही रहो!”

ये भी पढ़ेंः- राजपाल यादव ने बताई ‘ Baby Jhon’ फ्लॉप होने की वजह

बता दें, ऋतिक और सुजैन बचपन के दोस्त हैं, जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ और साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, शादी के 14 साल बाद 2013 में दोनों अलग हो गए। ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं। ऋतिक का जन्म 10 जनवरी 1974 को हुआ था।

अभिनेता संजय खान के बेटे हैं जायद

गौरतलब है कि जायद खान दिग्गज अभिनेता संजय खान के बेटे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से की थी। जायद शाहरुख खान, अमृता राव और सुष्मिता सेन के साथ ‘मैं हूं ना’ में भी काम कर चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इसके बाद उन्होंने ‘वादा’, ‘शब्द’, ‘दास’ और ‘शादी नंबर 1’ जैसी फिल्मों में काम किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version