Tuesday, March 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यBikaner Earthquake : भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत , रिक्टर...

Bikaner Earthquake : भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत , रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6

Bikaner Earthquake : रविवार दोपहर 12:58 बजे बीकानेर और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर का माहौल बन गया। भूकंप का केंद्र बीकानेर से 72 किलोमीटर दूर जसरासर के महरामसर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई।

झटकों के कारण घरों से बाहर भागे लोग        

बता दें, अचानक आए झटकों के कारण लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि भूकंप के झटकों से अचानक सब कुछ हिलने लगा। जिससे दहशत में आकर लोग अपने अपने घरों से बाहर निकले। वहीं रामकुमार हर्ष और अन्य स्थानीय लोगों ने भी झटकों को महसूस करने की बात कही।

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा लक्ष्य 2027 तक यूपी से खत्म होगी Filariasis बीमारी

Bikaner Earthquake : कई इलाकों में महसूस किए गए झटके    

हालांकि, अब तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का असर बीकानेर के अलावा नोखा और लूणकरणसर में भी देखा गया। जलदाय विभाग के कर्मचारी श्याम नारायण रंगा ने बताया कि, शहर के कई इलाकों में झटके महसूस हुए। कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों में धरती हिलने के दृश्य कैद हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें