Friday, June 14, 2024
spot_img
Homeक्राइमBihar: दिनदहाड़े Axis Bank से एक करोड़ से अधिक की लूट, हाफ...

Bihar: दिनदहाड़े Axis Bank से एक करोड़ से अधिक की लूट, हाफ पैंट में आए लुटेरों

Axis Bank loot in Bihar

हाजीपुरः बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश Axis Bank से एक करोड़ से ज्यादा रुपए लूटकर आसानी से फरार हो गए। जानकारी होते ही पुलिस महंकम में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है । बताया जा रहा है कि तीन पुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार को दो बाइक पर आए पांच हथियारबंद बदमाश आए और बड़ी आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जाता है कि बदमाश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा लूटकर फरार हो गए। बैंक में घुसते ही सबसे पहले बदमाशों ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गए है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही। साथ ही शहर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की संघन तलाशी ली जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..Korba: सौतेले पिता ने मासूम से किया रेप, मां ने दर्ज कराई एफआईआर

मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने बैंक में घुसते ही सबसे पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बदमाश लूट के दौरान CCTV की हार्ड डिस्क भी अपने साथ उठा ले गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक लुटेरे हाफ पैंट और टी-शर्ट में ही थे जो बैंक खुलते ही पहुंचे, पांच से अधिक की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने बैंक को लूट लिया और चलते बने। कुछ कर्मचारियों ने बताया कि वो लोग फील्ड से अभी आए ही हैं।

शहर में बड़े अफसरों की मौजूदगी में हुई वारदात

इस घटना में सबसे हैरान वाली है बात यह कि मोहर्रम के बाद कल ही लालगंज में तीजा का आयोजन किया गया था, जिसमें रात में डीएम, डीएसपी, एसपी समेत तमाम बड़े अफसर मौजूद थे। फिलहाल पुलिस ने लोगों से अपराधियों की पहचान कर पुलिस की मदद करने की अपील की है। वहीं, एसपी रवि रंजन कुमार ने कहा कि पुलिस जल्द ही लुटेरे गिरफ्तार करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें