Motihari Gang Rape Case: बिहार के मोतिहारी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निजी नर्सिंग होम की एक नर्स की गैंगरेप के बाद गला दबाकर बेहरमी से हत्या कर दी गई। 25 वर्षीय नर्स का शव शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में एक एम्बुलेंस से बरामद हुआ। आरोप है कि नर्सिंग होम के डॉक्टर और कंपाउंडर ने गैंगरेप और हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल नर्सिंग होम संचालक समेत सभी कर्मी फरार हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एम्बुलेंस में बरामद हुआ शव
बता दें कि मोतिहारी के फेनहारा इलाके में जानकी सेवा सदन नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स पिछले दो दिनों से गायब थी। मृतका की मां ने बताया जब वह नर्सिंग होम पर पहुंची तो वहां भी ताला लटका हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने नर्स की तलाश में जुट गई है। इस दौरान पुलिस मृतका का शव मुजफ्फरपुर में एक एम्बुलेंस बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने नर्स के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें..Jammu and Kashmir: पुलवामा में CRPF जवान की गोली लगने से मौत, जांच में जुटे अधिकारी
पति की मौत के बाद मां के साथ रही थी नर्स
मृतका की मां की शिकायत पर फेनहारा थाने की पुलिस ने हत्या और गैंगेरप (Gang Rape ) से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक की मां ने बताया कि मेरी बेटी विधवा थी। उसके पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। वह मेरे साथ रह रही थी। पुलिस ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)