Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारबिहार MLC चुनाव 2022 : लालू की मौजूदगी में RJD प्रत्याशियों ने...

बिहार MLC चुनाव 2022 : लालू की मौजूदगी में RJD प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पटनाः बिहार में सात सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD ) के तीनों उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया। इस मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राजद नेता तेजस्वी यादव भी उपस्थित रहे। राजद के प्रत्याशी मोहम्मद कारी सोहैब, मुन्नी रजक और अशोक पांडेय सोमवार को विधानसभा पहुंचे और अपना नामांकन का पर्चा भरा।

ये भी पढ़ें..अजिंक्य रहाणे के 34वें जन्मदिन पर सहवाग- हरभजन समेत दिग्गजों ने दी बधाई

इधर, RJD के तीनों प्रत्याशियों ने जहां नामांकन दाखिल किया, वहीं अब तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है। राजद ने विधान परिषद के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के लिए अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया था। लालू प्रसाद ने इन तीनों को प्रत्याशी घोषित कर दी। हालांकि तीनों सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद महागठबंधन में सहयोगी दलों में नाराजगी भी सामने आई थी।

राजद की ओर से मुन्नी देवी के नाम की घोषणा चौकाने वाली रही। मुन्नी देवी कुछ दिन पहले तक कपड़ा में आयरन करने का काम करती थी। इन सातों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया दो जून से आरंभ है और मतदान 20 जून को कराया जाएगा। इसके तुरंत बाद मतों की गिनती भी की जाएगी। विधानसभा के सदस्यों के संख्या बल को देखा जाए तो सात सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव में राजग को चार और तीन सीट महागठबंधन को जाती दिख रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें