लालू के एक और नेता पर ED की कार्रवाई, घंटों की छापेमारी के बाद सुभाष यादव गिरफ्तार, 2 करोड़ कैश बरामद

10

Bihar ED Raid: राजद नेता और बालू कारोबारी सुभाष यादव को ईडी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। अवैध संपत्ति मामले में पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू परिवार के फाइनेंसर माने जाने वाले सुभाष यादव के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। सैंड किंग के नाम से मशहूर सुभाष यादव अवैध रेत खनन के लिए कुख्यात ब्रॉडसन कंपनी के मालिक हैं।

कई दस्तावेज बरामद

अब तक पटना के दानापुर स्थित सुभाष यादव के दो घरों से 2 करोड़ रुपये नकद के अलावा, पटना, रांची और अन्य जगहों पर जमीन और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किये गये हैं। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी बड़ी संख्या में निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं।

सुभाष यादव लंबे समय से ईडी और आयकर विभाग की निगरानी में थे। 2022 में आयकर विभाग ने उनके कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इसमें करोड़ों की आयकर चोरी का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़ें-हिमाचल की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार बदल सकती है भाजपा

कइयों पर हो चुकी है कार्रवाई

गौरतलब है कि पिछले साल से बिहार में अवैध बालू खनन की जांच कर रही ईडी कुख्यात ब्रॉडसन कंपनी से जुड़े हर शख्स की कुंडली खंगाल रही थी। इस मामले में जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ, उनके बेटे कन्हैया कुमार और अन्य लोग जेल जा चुके हैं। ब्रॉडसन कंपनी ने बिहार के विभिन्न बालू घाटों पर बिना चालान और गलत चालान के अवैध खनन कर 250 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की चोरी की है!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)