Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारपराली जलाने को लेकर जिला प्रशासन ने तीन किसानों पर की बड़ी...

पराली जलाने को लेकर जिला प्रशासन ने तीन किसानों पर की बड़ी कार्रवाई

पटनाः बिहार के बहरा जिला कृषि पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया है कि खेत में धान की खूंटी (पराली) जलाने के मामले में मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत जबदी ग्राम के तीन किसान, हरख महतो,नन्दकिशोर कुशवाहा, मंजूर मियां, पिता-सिकईत मियां के विरुद्ध विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्रवाई की गयी है। तीनों किसान का पंजीकरण रद्द करते हुए कृषि विभाग ने संचालित, क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के लाभ से अगले तीन साल तक वंचित कर दिया है।

ये भी पढ़ें..ग्रामीण इलाकों में अब मिलेगा पीने का साफ पानी, यूपी की 735 पेयजल आपूर्ति योजनाओं को केंद्र की मंजूरी

ठकराहां प्रखंड अंतर्गत कोईरपट्टी पंचायत के किसान रामअशीष चौधरी, पिता-चरित्र मलाह को चेतावनी दी गयी है और उन्हें फसल अवशेष नहीं जलाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि कृषक फसलों के अवशेष (पुआल, खूंटी आदि) को खेतों में जला देते हैं, ऐसा करने से मिट्टी एवं पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है। फसल अवशेषों को जलाने से मिट्टी का तापमान बढ़ता है, जिसके कारण मिट्टी में उपलब्ध जैविक कार्बन जो पहले से ही हमारी मिट्टी में कम है और भी जलकर नष्ट हो जाता है। इसके फलस्वरूप मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेषों को जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है एवं जलवायु परिवर्तन का कारण बनता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें