Bihar Crime: बिहार का नवादा जिला उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा जब बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जंग छिड़ गई। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चली। इतना ही नहीं दोनों पक्षों में खूब लाठी-डंडे चले। जिसमें कई लोग घायल हो गये। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
11 लोग गिरफ्तार
मामला नवादा नगर के बाइपास का है। मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया साथ ही दो स्कॉर्पियो भी जब्त की। नवादा एसपी अमरीश राहुल ने बताया कि बालू माफियाओं के बीच विवाद को लेकर फायरिंग की गयी थी। एसपी ने यहां तक कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे हर हाल में जेल भेजा जायेगा।
शुक्रवार को नवादा बाइपास पर अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने से इलाके में दहशत फैल गयी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। सीसीटीवी फुटेज में कई अपराधी लाठी-डंडे लेकर उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी के जरिए अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। जो लोग भी संलिप्त पाए जाएंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें-Luv-Kush Yatra: 2 जनवरी को पटना से निकलेगी लव-कुश यात्रा, कई जिलों से होकर पहुंचेगी अयोध्या
निर्दोषों किया जाएगा रिहा
नवादा नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने का काम किया जा रहा है। जो भी निर्दोष पाया जाएगा उसे रिहा कर दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि फिलहाल हिरासत में लिये गये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
शुक्रवार को अपराधियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में फायरिंग कर दहशत फैला दी, जिससे इलाके के लोग डर गये। इस घटना की जानकारी नवादा के लाखों लोगों तक फैल गयी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)