प्रदेश बिहार Featured

Bihar Board 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड का रिजल्ट आउट, 83.07 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

bihar board result
bihar-board-result पटनाः बिहार बोर्ड ने कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इंटरमीडियट की फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी किया। उन्होंने टाॅपर्स के नामों की भी घोषणा की। इसके अलावा छात्र अपना परीक्षा परिणाम बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें। बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की 12वीं का रिजल्ट 83.07 प्रतिशत रहा। बता दें कि परीक्षा में 10 लाख 91 हजार 848 छात्र सफल रहे हैं। ये भी पढ़ें..तेज बारिश से रबी, दलहन समेत लीची की फसलों को भारी नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में 673023 छात्र व 631563 छात्राएं शामिल हुई थीं। वहीं, आट्र्स में 83.33 प्रतिशत छात्राएं व 80.16 प्रतिशत छात्र, काॅमर्स में 96.39 प्रतिशत छात्राएं व 92.65 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी। इसके अलावा साइंस स्ट्रीम में 86.98 प्रतिशत छात्र व 82.35 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में सफल हुईं। वोकेशनल में 78.08 प्रतिशत व 89.87 प्रतिशत छात्र पास हुए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)