Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमअंधाधुंध फायरिंग से दहला बेगूसराय, अपराधियों ने 30 KM तक बरसाईं गोलियां...

अंधाधुंध फायरिंग से दहला बेगूसराय, अपराधियों ने 30 KM तक बरसाईं गोलियां बरसाईं, कई घायल

बेगूसरायः अंधाधुंध फायरिंग से एक बार फिर बिहार का बेगूसराय दहल उठा। यहां के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना में 11 लोगों को गोली लगी है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अपराधियों ने निडर होकर 4 थाना क्षेत्रों में 30 किमी की यात्रा की, लेकिन वे पुलिस द्वारा पकड़े नहीं गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवारों ने बछवाड़ा, तेघड़ा, फुलवरिया और चकिया थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की।

ये भी पढ़ें..यूपीः दोहरे हत्याकांड में एक परिवार के 12 सदस्यों समेत 17 दोषियों को उम्रकैद

11 लोगों को लगी गोली

इस मामले में बेगूसराय पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम होते ही बाइक सवार ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की है। अब तक करीब 11 लोगों को गोली लगने की सूचना मिली है। एक व्यक्ति की मौत हुई है। एसपी ने कहा सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में नाकाबंदी भी की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। पुलिस की तरफ से जारी सीसीटीवी फुटेज में दोनों एक बाइक पर सवार दिख रहे हैं।

https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1569740927887093760?s=20&t=KluxGwZzIF_shcQNKPwuYA

फुटैज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक चला रहे साइको शूटर्स ने हेलमेट पहन रखा है जबकि उसके पीछे बैठे अपराधी ने तौलिया से अपना चेहरा ढक रखा है। बाइक सवार लगातार आगे बढ़ते दिख रहे हैं। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इधर, विपक्ष इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलिंग गाड़ी कहां थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें