श्रीनगर में बड़ा आतंकी हमला, 3 पुलिसकर्मी शहीद, 14 घायल, बाइक से आए थे आतंकी

111

श्रीनगरः जम्मू -कश्मीर के श्रीनगर के पंथाचौक के साथ लगते जेबन इलाके में सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस के जवानों को लेकर जा रही एक बस पर आतंकियों ने तीन तरफ से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में पुलिस के 3 जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हुए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस की नौवीं बटालियन के जवान बस में सवार होकर जेबन इलाके से गुजर रहे थे। इस दौरान इलाके में पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जवान जब तक मोर्चा संभालते तब तक आतंकी मौके से भाग चुके थे।

ये भी पढ़ें..अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से अमेरिका ने 900 से अधिक लोगों को निकाला

इस हमले में पुलिस के 16 जवान घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल एएसआई गुलाम हसन भट और सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल शफीक अली ने दम तोड़ दिया। वहीं इस हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हर वाहनों की कड़ी तलाशी ली जा रही है।

पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के संबंध में ब्योरा मांगा है। उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी प्रकट की हैं।”

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्विटर के जरिए कहा कि श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस बस पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद हुए पुलिसकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। हम दोषियों को सजा दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। शोकाकुल परिवारों को मेरी संवेदनाएं। ये हुए शहीद- एएसआई गुलाम हसन भट और सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल शफीक अली।

ये जवान हुए घायल

घायलों के नाम- सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल विकास शर्मा, सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल नरिन्दर कुमार, कॉन्स्टेबल अब्दुल माजिद, कॉन्स्टेबल मुदासिर अहमद, कॉन्स्टेबल रविकांत, कॉन्स्टेबल शौकत अली, कॉन्स्टेबल अरशद मोहम्मद, कॉन्स्टेबल सतवीर शर्मा, कॉन्स्टेबल आदिल अली, कॉन्स्टेबल संजय कुमार, कॉन्स्टेबल रमीज अहमद, कॉन्स्टेबल बिशंभर दास, कॉन्स्टेबल सज्जाद अहमद और लियाकत अली (448-आईआरपी)।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)